Best Yaad Teri Shayari In Hindi
Yaad Teri Shayari In Hindi
![]() |
Yaad Teri Shayari |
सामने ना हो तो तरसती हैं आँखे बिन तेरे बहुत बरसती हैं आँखे मेरे लिए ना सही इनके लिए आ जाओ क्यूंकी तुमसे बेपनाह प्यार करती हैं आँखे।
कोई मज़बूत सी ज़ंजीर भेजो तुम्हारी याद पागल हो गई है…।
याद रखना पछताओगे एक दिन तुम पर याद बहुत आओगे तुम पर हम तभ न होंगे शायद तभ यही गीत शायद गुनगुनाओगे तुम फिर याद बहुत आओगे तुम।
सामने ना हो तो तरसती हैं आँखे बिन तेरे बहुत बरसती हैं आँखे मेरे लिए ना सही इनके लिए आ जाओ क्यूंकी तुमसे बेपनाह प्यार करती हैं आँखे।
Mohabbat Ka Meri Ek Ye Hi To Silsila H Tujhe Yaad Karke Mera Dil Hi To Jala H Yaado Ko Teri Bhala Kaise Bhula Du Sab Kuch Lutakar Ek Yahi To Mila H.
तेरी यादे भी समंदर के किनारों पे आती लहेरो की तरह है जो ना खुद सूखती है न किनारों को सूखने देती है…!
आज अचनक तेरी याद ने मुझे ने मुझे रुला दिया किया करू तुमने जो मुझे भुला दिया न करती वफ़ा न मिलती सजा सायद मेरी वफ़ा ने ही तुझे बेवफा बना दिया।
ज़माने से नहीं तो तन्हाई से डरता हूँ प्यार से नहीं तो रुसवाई से डरता हूँ मिलने की उमंग बहोत होती है दिल में लेकिन मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरता हूँ।
Yaad shayari in hindi 140
![]() |
Yaad shayari in hindi 140 |
Ishq Pane Ki Tammana Mein Sanam Jindagi Barbaad Banker Reh Gayi Jis Surat Ko Dil Mein Bsaya Tha Kabhi Aaj Wo Surat Ik Yaad Banker Reh Gayi.
क्या करे जब किसी की याद आये हर धड़कन पे किसी का नाम आये,
कैसे कटेंगे ये लम्हे इंतज़ार में उसके इश्क़ में हर घडी मेरी जान जाये।
याद उस लम्हे की जब भी जेहन में आती है मोहब्बत कसक बनके उभर आती है।
Har Subh Naye Dhund Lati H Har Phool Se Khusboo Aati H Jitna Na Chahe Na Jaane Kyon Har Subah Aankhen Khulte Hi Aapki Yaad Aa Hi Jaati H.
Yaad Ki Shayari
Mein Sochta Hon Magar Yaad Kuch Nahi Aata Ke Ekhtataam Kahan Khawab Ke Safar Ka Hua
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,
तू एक नज़र हम को देख ले बस इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं।
कुछ आँसू होते हैं जो बहते नहीं लोग अपने प्यार के बिना रहते नहीं,
हम जानते हैं आपको भी आती है हमारी याद पर जाने क्यों आप हमसे कहते नहीं..!!!
Best Yaad Teri Shayari In Hindi
Reviewed by Aashu
on
February 03, 2019
Rating:

No comments: